दर्शकों को नेटफ्लिक्स ने दिया तोहफा, किया 2021 में हर हफ्ते एक नई फिल्म दिखाने का वादा
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर/मुंबई। नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स साल 2021 में दर्शकों को हर हफ्ते एक नई फिल्म दिखाने का वादा कर रहा है। 2021 में अपने प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स ने 70 नई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया है। इन फिल्मों में 'रेड नोटिस', 'आर्मी ऑफ द डेड', 'डोन्ट लुक अप', 'टिक टिक.. बूम', 'द वाइट टाइगर', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्में शामिल हैं। नेटफ्लिक्स के इन 70 टाइटलों में 52 इंग्लिश फिल्में, 8 एनीमेटेड फिल्में और 10 नॉन-इंग्लिश फिल्में शामिल हैं। ये पहला मौका है जब दुनिया की इस सबसे बड़ी सबस्क्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस ने अपनी सालभर की फिल्मों की घोषणा एकसाथ की है।