रामगोपाल वर्मा पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने लगाई पाबंदी, कलाकारों का भुगतान न करने का आरोप
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
मुंबई/रायपुर। निर्देशक रामगोपाल वर्मा पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने पाबंदी लगा दी है। उनपर कई कलाकारों, टेक्नीशियनों और मजदूरों का 1.25 करोड़ रुपए बकाया नहीं चुकाने का इल्जाम है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विधाओं से जुड़े 32 संगठन काम करते हैं और इन सभी ने अब रामगोपाल वर्मा के साथ काम नहीं करने और शूटिंग में उनका सहयोग नहीं करने का फैसला लिया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी, संगठन के सचिव अशोक दुबे और ट्रेशरर गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव ने बकाया रकम के सिलसिले में रामगोपाल वर्मा को पहले ही एक कानून नोटिस भेज दिया था। मगर संगठन के तमाम पदाधिकारियों का इल्जाम है कि रामगोपाल वर्मा ने न तो उनके इस कानूनी नोटिस का जवाब दिया और न ही बकाया रकम का भुगतान ही किया है, जिसके चलते संगठन को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा।