केजीएफ-2 के टीजर को मिल रहे रिस्पांस पर बोली रवीना टंडन, दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं
/ एंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़
रायपुर/मुंबई। केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस में फिल्म के कलाकारों को काफी रोमांचित किया है। इस फिल्म के साथ कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश ने रॉकी के अपने किरदार में वापसी की है। रिलीज हुए टीजर को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म में शामिल अभिनेत्री रवीना टंडन जो रामिका सेन की भूमिका में नज़र आने वाली है। इस पर बात करते हुए कहा दुनियाभर से हमारे टीजर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रियाओं को देखकर मैं आभारी हूं। दर्शकों का रिस्पांस वाकई अभिभूत कर देने वाला है और इसने सारे रिकॉर्डस भी तोड़ दिए हैं। हमने फिल्म पर कड़ी मेहनत की है और उम्मीद करती हूं कि पर्दे पर रिलीज होने के बाद भी दर्शक इसे ऐसे ही अपना प्यार देते रहेंगे। हम सभी वाकई में बेहद खुश हैं। वहीं टीजर की चर्चा सभी की जुबानों पर है।