उर्वशी रौतेला ने फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग शुरू की, रणदीप हुड्डा महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे फिल्म में
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर/मुंबई। एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला ने फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा की अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक करने वाले हैं। जिन्होंने इससे पहले 'भैयाजी सुपरहिट' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में महेश मांजरेकर, गोविंद नामदेव और अभिमन्यु सिंह की भी अहम भूमिका होगी। ट्विटर पर निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के कास्ट का स्वागत है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक करेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है'।