वरुण धवन और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली नम्बर वन का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज
/ एंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़
रायपुर/मुंबई। फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया है। एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस पर एक घंटे से भी कम वक्त में एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है। बात करें फिल्म की कहानी की तो मूल कहानी के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। गोविंदा की जगह वरुण धवन हैं और करिश्मा कपूर की जगह सारा अली खान। इस नई फिल्म में भी एक रईस बाप है जो अपनी बेटी के लिए एक होनहार लड़का चाहता है और उसे मिल जाता है कुली नंबर वन यानि वरुण धवन।
ट्रेलर के आगे बढ़ने के साथ-साथ पता चलता है कि सारा अली खान के पिता यानि परेश रावल जिसे दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक समझ रहे हैं वो असल में एक कुली है। ट्रेलर में वरुण धवन के डबल रोल वाला ट्विस्ट डालने की भी कोशिश की गई है। जो कि यूं तो पुरानी फिल्म में भी था पर कहीं न कहीं ये आपको इस कनफ्यूजन में रखती है कि क्या वाकई वरुण धवन कुली हैं जो परेश रावल और उनकी बेटी को बेवकूफ बना रहे हैं या फिर वाकई फिल्म में वरुण धवन के दो रोल होंगे। खास बात ये है कि भले ही मूल कहानी नहीं बदली गई है लेकिन बावजूद इसके फिल्म में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनके जरिए नयापन लाया गया है।