सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किए स्ट्रगल के दिन, कही ये बात..
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के अच्छे प्रदर्शन से सिद्धार्थ भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि सिद्धार्थ की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी,जिन्हें लेकर उन्हें काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने शुरुआती दिनों और स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया है। सिद्धार्थ ने बताया कि उनका दिल्ली से मुंबई जाना और वहां अपना करियर बनाना उनके लिए आसान नहीं था। सिद्धार्थ ने बताया कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे तो उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में रहना पड़ा था और वो सोफे पर सोया करते थे। उन्हें मॉडलिंग एजेंसी के जरिए एक फिल्म का ऑफर मिला था। इसी फिल्म के लिए ऑडिशन देने के बाद वो मुंबई पहुंचे थे। हालांकि किन्ही कारणों से उन्हें उस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था। रिप्लेस करने के बाद उन्हें अपने रहने के लिए जगह तलाशनी पड़ी। सिद्धार्थ ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं थे और वो अपने घरवालों से पैसे नहीं लेना चाहते थे। सिद्धार्थ ने बताया,'एक बार तो मेरे साथ ऐसा हुआ कि मेरे पास पैसे नहीं थे। मुझे खाने की दो चीजें खरीदनी थी लेकिन पैसे नहीं थे इसलिए मुझे एक ही ऑर्डर करनी पड़ी। अगर मैं दो चीजें ऑडर्र करता तो मेरा बजट बिगड़ जाता। सिद्धार्थ ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के डांस नंबर 'देसी गर्ल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। बता दें कि सिद्धार्थ ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।