कोर्ट में हाजिरी की असमर्थता की सलमान खान की अपील मंजूर, काला हिरन शिकार मामले में नहीं हुए पेश
/ एंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़
रायपुर/मुंबई। एक्टर सलमान खान से जुड़े काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। जिला व सेशन जिला जज राजेंद्र काछवाल की कोर्ट में हुई इस सुनवाई के दौरान सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, निशांत बोड़ा तथा विजय चौधरी की ओर से सलमान खान का पक्ष रखा। सलमान के अधिवक्ताओं ने कोरोना वायरस संक्रमणऔर उनकी शूटिंग व्यस्तता का हवाला देकर कोर्ट में उनके पेश होने में असमर्थता जताते हुए एक बार फिर हाजिरी माफी पेश की। बता दें कि इससे पहले भी पिछली 16 पेशियों पर भी सलमान खान की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश होने में असमर्थता जताई थी। बहरहाल 17 वीं बार भी कोर्ट में हाजिरी माफी पेश करने के बाद जज राजेन्द्र काछवाल की ओर से उनकी अर्जी स्वीकार कर ली गई है। अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।