फिल्म एनिमल में रणबीर के साथ परिणीति और अनिल कपूर भी आएंगे नजर
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर/मुंबई। फिल्म एनिमल के साथ रणबीर कपूर पहली बार कबीर सिंह फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा के साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा और अनिल कपूर भी होंगे। इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक परिणीति इस फिल्म में रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभा रहीं हैं। अनिल कपूर रणबीर के पिता के रोल में हैं, जो अपनी बिजनेस लाइन के शहंशाह जैसे हैं। फिल्म की कहानी को लेकर कहा ता रहा है कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें इमोशन्स, बदले की आग, डार्कनेस देखने को मिलेंगे, लेकिन इस सबके साथ इसकी ट्रीटमेंट काफी भव्य होगी। इस फिल्म के शूट को जून के महीने तक शुरू करने का सोचा गया है, लेकिन यह रणबीर कपूर के अन्य वर्क कमिटमेंट्स और उनके रिलीज कैलेंडर पर निर्भर करता है।