मेहंदी वाले हाथ गाना रिलीज, बेहद खूबसूरत केमेस्ट्री नज़र आई है गुरु रंधावा और संजना संघी की
/ एंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़
रायपुर/मुंबई । वीडियो सॉन्ग 'मेहंदी वाले हाथ' रिलीज हो चुका है। इस गाने में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस संजना संघी की खूबसूरत केमेस्ट्री दिख रही है। इसमें गुरु रंधावा का अलग अंदाज देखने को मिला है। पंजाबी सिंगर इसमें एक देसी मुंडे से लेकर आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं। वहीं संजना संघी भी इसमें खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इस गाने को टी-सीरिज के बैनर तले रिलीज किया गया है। इसके लिए गुरु रंधावा ने टी-सीरिज के भूषण कुमार का शुक्रिया अदा किया है। गुरु रंधावा ने कहा, ''ये सॉन्ग मेरे लिए एक नई जर्नी की तरह है। मेरे पुराने म्यूजिक से अलग इसमें मेरा एक नया चेहरा दर्शकों को दिखेगा। मैं खुश हूं कि इसके जरिए मैं देश के प्रति अपना प्यार जता पाया''। वहीं, संजना संघी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि गुरु रंधावा के शानदार को-एक्टर हैं। इस सॉन्ग को साचते एंड परंपरा ने म्यूजिक दिया है। वहीं गाने के बोल सईद कादरी ने लिखे हैं। इस गाने को अरविंद खैरा ने डॉयरेक्ट किया है।