लोगों की दुनिया हिलाने वाले पत्रकार पोपटलाल की आखिरकार हो ही गई शादी
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बहुत ही लोकप्रिय किरदार लोगों की दुनिया हिलाने वाले पत्रकार पोपटलाल की शादी हो गई है। शादी के बाद अब पोपटलाल शो में और धमाल मचाएंगे। शो में जेठालाल और उनके बाबूजी हो या भिड़े और माधवी, या फिर बबीता जी और अय्यर की जोड़ी हो, ये सारे किरदार लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब नई दुल्हन के आने के बाद क्या धमाल होता है यह देखने लायक होगा।