फिल्म कृष 4 को लेकर तैयारियां जोरों पर, ऋतिक निभाएंगे डबल रोल
/ एंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़
रायपुर/मुंबई। एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म कृष 4 को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। फैंस हमेशा से ही ऋतिक रोशन की फिल्म्स को लेकर बेहद ही उत्सुक रहते हैं। तो ऐसे में इस बार कृष का ये अगला सीक्वेंस आने में अभी थोड़ा ही वक्त बचा है। फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और इसका पूरा होना अभी बाकी है। पर जो बात सबसे अहम होगी वो यह है कि इस बार ऋतिक फिल्म में अपने फैंस के लिए डबल रोल करते नजर आएंगे। ऋतिक कृष 4 में हीरो और विलेन दोनों ही किरदार निभाते दिखेंगे।