गोकुलधाम सोसायटी सज धज कर तैयार है सरप्राइज देने के लिए पोपटलाल और उनकी दुल्हनिया को
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर/मुंबई। लोगों के फेवरेट टीवी सीरियल में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त पोपटलाल की शादी को लेकर खूब हगामा मचा है। पोपटलाल शादी करके आ चुके हैं लेकिन उन्होंने सोसायटी वालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन गोकुलधामवासियों को ये बात पता चल चुकी है और अब वो पोपटलाल और उनकी नई दुल्हनिया को सरप्राइज़ देने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। दोनों के स्वागत के लिए सी विंग को सजा दिया गया है और तो और बैंड वालों को भी बुलाया गया है। लेकिन सोसायटी वाले इनकी शादी से इतने उत्सुक हैं कि अब अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगे हैं और सोच रहे हैं कि शादीशुदा पोपटलाल की जिंदगी आखिर कैसी होगी। सभी क्लब हाउस में इकट्ठा होकर पोपटलाल की मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा करने में लगे हैं।