बहुचर्चित एडवेंचर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज का 17वां सीजन अपने नाम किया मशहूर मॉडल हामिद बर्कीजी ने
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर/मुंबई। मॉडल हामिद बर्कीजी ने चर्चित एडवेंचर रियलिटी शो, एमटीवी रोडीज रिवोल्यूशन का 17वां सीजन को अपने नाम कर लिया है। एमटीवी रोडीज रिवोल्यूशन जीतने के बाद हामिद बर्कीजी का मानना है कि अब एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। शो के विजेता हामिद बर्कीजी ने इस शो को बहुत ही खास तरह से खेला है, जहां हर टास्क में उन्होंने दमदार अंदाज दिखाते हुए जजस का दिल भी जीत लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी ताकत से भी सभी को प्रभावित किया। टीम लॉयल्टी ’का हिस्सा, रहे हामिद निखिल के टीम के एक मजबूत खिलाड़ी रहे। बता दें कि इस सीजन की शुरुआत 15 जनवरी 2020 में हुई थी। मार्च में लगे लॉक डाउन के बाद इस शो की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोका गया, जिसके पहले ये शो ऋषिकेश, रूपनगर और गरली गांव में शूट किया गया।