छत्तीसगढ़ की बेटी अनूपा दास ने केबीसी में जीते 1 करोड़, इस प्रश्न का जवाब देकर बनीं करोड़पति
/ एंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़
रायपुर/ मुंबई। बस्तर की अनूपा दास ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 में 1 करोड़ की धनराशि जीत ली है। केबीसी में करोड़पति बनने वाली वो तीसरी महिला है। उनसे पहले नाजिया नसीम और आईपीएस मोहिता शर्मा एक करोड़ जीत चुकीं हैं। एक करोड़ के लिए पूछे गए प्रश्न, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन ने पूछा कि 18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र सम्मानित किया गया था। अनूपा दास ने सही जवाब दिया, जिसका उत्तर था मेजर शैतान सिंह। और अनूपा दास करोड़पति बन गईं। अनूपा ने कहा कि जीती हुई राशि से अपनी मां का इलाज कराएंगी,जिन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है। वह चाहती हैं कि किसी भी तरह उनकी मां पूरी तरह ठीक हो जाएं।