अली अब्बास जफर वेब सीरीज ‘तांडव’ के दूसरे सीजन की तैयारी में
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर/मुंबई। फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'तांडव' की रिलीज के इंतजार में है। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। ये सीरीज राजनीति और सत्ता पर आधारित है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान अली अब्बास जफर अपने देहरादून के घर में 5 महीने तक थे जहां उन्होंने तांडव की कहानी को पूरा किया है। अली उम्मीद करते हैं कि इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। अली कहते है कि ये सीरीज किसी सुपरस्टार के ही कारण नहीं महत्वपूर्ण है बल्कि सीरीज में हर किरदार महत्पूर्ण है।