शूटिंग के सेट पर ही हो गया था अक्षय और शिल्पा को प्यार, जानिए क्यों नहीं कर पाए थे शादी
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
रायपुर/मुंबई। एक दौर में अक्षय कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों से जोड़ा जाता था। कहा जाता था कि वे अपने साथ काम करने वाली अभिनेत्री को प्रपोज कर देते हैं। फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी एक दूसरे से प्यार कर बैठे। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिक सका। एक तरफ जहां अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। तो वहीं शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दुल्हनिया बन गईं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी तो आज के दौर में भी काफी मशहूर है। साल 1998 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान ने ऐश्वर्या को अपना दिल दे दिया था।