आंध्र प्रदेश में वाईएसआर और टीडीपी के समर्थकों के बीच हुई मारपीट
/ अपराधराष्ट्रीय
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर समर्थकोंं के बीच मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इसमें कई लोग घायल हुुुए हैं। घटना के गुंटूर जिले के गुरुजला मंडल के श्रीनिवासपुराम गांव में हुई। जानकारी के अनुसार शनिवार को वाईएसआर की विजयी रैली को टीडीपी के समर्थकों ने रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षाेें के लोगों ने लाठी और पत्थर से एक-दूसरे पर हमला किया। इस झड़प में कई लोगों के घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल को गांव में भेज दिया गया है और वहांं की स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। घायलों को गुंटूर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है।