महिलाओं ने की ज्वेलरी दुकान से 5 लाख 50 हजार की चूड़ियां पार
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायपुर। ज्वेलर्स दुकान में गहना खरीदने के बहाने तीन महिलाओं ने 5 लाख 50 हजार की 2 चूड़ियां पार कर दी । घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार खपरभट्टी आमापारा रायपुर निवासी धीरज कुमार झा 40 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी रायपुर सदर बाजार स्थित महावीर अशोक ज्वेलर्स में प्रबंधक हैं। 22 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे प्रार्थी के ज्वेलर्स दुकान पर अज्ञात तीन महिलाएं ग्राहक बनकर आई और बैंगल दिखाने बोली। जब सेल्समेन उनकों चूड़िया दिखा रहा था उसी बीच एक महिला ने 2 जोड़ी चूड़िया पार कर दी। इसका वजन 106 ग्राम 22 कैरेट कीमत 5 लाख 50 हजार है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।