Crime: सड़क पर मिला युवक का शव, पुलिस जाँच में जुटी
/ अपराधछत्तीसगढ़
जशपुर। जिले के पथलगांव थाना के अंतर्गत ग्राम पंगसुवा रोड में सड़क पर एक युवक का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों की लाश देखने के लिए जमघट लग गया। घटना की सूचना तत्काल पत्थलगांव पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही वारदात की जगह रवाना हो गई।
बुधवार की सुबह सड़क पर राहगीरों द्वारा आवाजाही के दौरान सड़क पर उन्हें एक शव दिखाई दिया। लाश पड़े होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया और लोगों का जमघट लग गया। लाख कोशिशों के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस घटना की जानकारी तत्काल पत्थलगांव पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके वारदात पर निकलने की बात कही।ग्रामीणों की मानें तो युवक के सिर पर चोटों के निशान हैं, उसका लूट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है, उसके शव के इर्द गिर्द मोबाइल सिम पड़े दिखाई दे रहे है। मृतक की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 पी 5430 में भी गिरने के कुछ निशान दिखाई नही दे रहे। यही कारण है कि ग्रामीण द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।फिरहाल लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मौत का कारण क्या है पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।