Building Collapsed: दो दशक पुरानी चार मंजिला इमारत धराशायी,दो परिवार मलबे में दबा, छह को बचा लिया गया
/ अपराधराष्ट्रीय
अहमदाबाद। शहर के ओढव इलाके में करीब दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत बनी दो चारमंजिला इमारतें ढह गईं जिसमें से चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है।
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि नगर निगम टीमें, राज्य सरकार, एनडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू आॅपरेशन में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ की पांच टीमें मौके पर तैनात है। साथ ही उन्होंने कहा कि मशीनरी तुरंत तैनात की जाएगी। गृह मंत्री का दावा है कि सरकार ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
बता दें कि ये बिल्डिंग 20 साल पुरानी थी और इसमें 32 फ्लैट्स थे। ये बिल्डिंग अहमदाबाद के ओढव इलाके में सरकारी आवास योजना के तहत बनाई गई थी। इमारत में दरार पड़ गई थी जिसके बाद प्रशासन ने कल ही इसे खाली करने का नोटिस दिया था लेकिन नोटिस के बावजूद 2 परिवार बिल्डिंग में रह रहा था। जब तक ये लोग कोई नया आशियाना तलाश पाते हादसा हो गया और दोनों परिवार मलबे की चपेट में आ गए।