रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यापार में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यापार में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को पोस्ट प्रभारी दुर्ग पी. तिवारी के निर्देशन में उप निरीक्षक केबी गुप्ता, प्र.आर. एमके चौबे एवं एसके मिश्रा व आरक्षक संजीव कुमार ने धमधा स्थित रोशनी कम्प्यूटर में छापा मारा और दुकान संचालक राजा स्वर्णकार पिता विनोद कुमार (23) निवास वार्ड नं 6 धमधा को रेलवे नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से ई रेलवे टिकट बनाकर लोगों को बेचने के अपराध में गिरफ्तार किया। उसकी दुकान से 15 ई टिकट के साथ कम्प्यूटर सेट व मोबाइल जब्त किया गया है। इसी तरह 12 नवंबर को ही रायपुर मंडल के धमधा क्षेत्र में अनधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित ई-टिकट दलालों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान आंतरिक गुप्त शाखा रेसुब भिलाई की प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर , सउनि नरेन्द्र एवं प्रआ विनोद मिराशे व प्रधान आरक्षक उमेश कुमार मिश्रा ने रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाने वाली दुकान गुप्ता कम्प्यूटर के संचालक प्रदीप गुप्ता वल्द सुरेश गुप्ता (31) गुप्ता पारा धमधा वार्ड नंबर 5 को रेलवे आरक्षित ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने के अपराध में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कमश: 20 रेलवे आरक्षित-ई -तत्काल एवम प्रीमियम टिकट टिकट मूल्य 23295.03 रुपए, 1 मोबाइल, एक कम्प्यूटर सेट व नगद 750.00 रुपए जब्त किया।