फिल्मी स्टाइल में सुरंग खोदकर बैंक में घुसा चोर, लॉकर में किया तोड़फोड़
/ अपराधछत्तीसगढ़
कांकेर। सरोना मुड़पार में स्थित जिला सहकारी बैंक में फिल्मी स्टाइल में सुरंग खोदकर चोरी करने प्रयास किया गया। कांकेर जिले के दुधावा चौकी अंतर्गत ग्राम सरोना के मुड़पार में स्थित सहकारी बैंक में लॉक डॉउन का फायदा उठाते हुए आसपास का सूना माहौल देख चोर बैक के पीछे से सुरंग बना कर बैंक के अंदर लॉकर तक पहुँच फिल्मी स्टाइल लॉकर को तोड़कर चोरी करने का किया असफल प्रयास किया गया है।मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी है। सीसी फुटजे में चोर के सुरगं बनाकर बैंक में घुसने की पिक्चर सामने आई है। पुलिस इस बात की शंका कर रही हैं कि कोई जानकार व्यक्ति ही इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकता है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
इस सबंध में दुधावा चौकी प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि सहकारी बैंक में सुरंग खोदकर चोरी का प्रयास किया गया है पर चोर सफल नहीं हो पाया है। बहुत जल्द चोर पकड़ में होगा।