VIDEO: खेत के दलदल में मिली सरपंच की लाश, जांच में जुटी पुलिस
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायपुर/बालोद। खेत के दलदल में एक युवक की लाश मिली है। मृतक का नाम ओमकार साहू बालोद जिले के करहीभदर का सरपंच बताया जा रहा है। ग्रामिणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले में खेत के दलदल में एक सरपंच की लाश मिली है। इससे सरपंच संघ और ग्रामीणों में आक्रोशित है। पुलिस ने जैसे तैसे आक्रोशित भीड़ को काबू किया। पुलिस ने बताया कि लाश को बाहर निकाला गया तो लाश के सिर से खून बह रहा था। जमीन विवाद के कारण हत्या की आशंका बताई जा रही है। वहीं सोमवार शाम पुलिस ने 7 संदिग्ध लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। इन संदिग्ध लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल है। फिलहाल लाश को खेत से निकलकर मरचुरी गृह में रखा गया है।