Naxali: पुलिस जांच के दौरान कोंटा के अटल चौक से नक्सली गिरफ्तार
/ अपराधछत्तीसगढ़
सुकमा। पुलिस जांच के दौरान कोंटा के अटल चौक से पुलिस ने बण्डा निवासी 26 वर्षीय सोड़ी बोज्जी को गिरफ्तार किया है। अप्रैल 2006 में उस्कावाया के पास जंगल में पुलिस पर गोलीबारी करने की नक्सली वारदात में बोज्जी के खिलाफ स्थानीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया था। कोंटा कोतवाली टीआई शरद सिंह के मुताबिक सोड़ी बोज्जी माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा। टीआई शरद सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान आरोपी को संदिग्ध मानते हुए पकड़ा गया। उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला वह नक्सल गतिविधियों में संलिप्त है। उसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। वह वारंटी नक्सली है।