एनसीबी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी को किया गिरफ्तार
/ अपराधनई दिल्ली
नई दिल्ली। मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर चिंकू पठान को गिरफ्तार किया है। चिंकू पठान कुख्यात गैंगस्टर करीम लाला का रिश्तेदार है। चिंकू की गिरफ्तारी नवी मुंबई से हुई है। बताया जा रहा है कि चिंकू पठान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने उसके पास से एनडी ड्रग्स भी बरामद किया है। इसके अलावा खबर ये भी है कि एनसीबी की कई जगह रेड भी चल रही है।