नियमों की धज्जियां उड़ाता आबकारी विभाग, प्लास्टिक की बोतलों में शराब परोसने का काम जारी
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायपुर। सरकार ने वैसे तो प्लास्टिक की बोतल में शराब बिक्री पर रोक लगा दी है, पर दुकानों में अभी भी पुराने ढर्रे पर शराब बेचने का कारोबार जारी है। पाबंदी के बावजूद पुराने स्टॉक से मदिरा प्रेमियों का शौक पूरा किया जा रहा है। सीसी की बोतले कम और प्लास्टिक वाले स्टॉक से देसी शराब की खपत की जा रही है। विगत 3 महीने पूर्व पाबंदी का फरमान लागू तो है लेकिन स्टॉक की भरमार होने की वजह से इसे बेचने के दबाव ने नियमों को दरकिनार कर दिया है। लॉस की वजह से आबकारी विभाग की तरफ से प्लास्टिक बोतलों में ही शराब परोसने का इंतजाम है।
बीते 25 अक्टूबर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले प्रदूषण और फैलने वाले कचहरी को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि प्लास्टिक बोतल प्लास्टिक सेविंग कैंप के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा 1 दिसंबर 2019 से देसी मदिरा उपयोग होने वाली प्लास्टिक बोतलों तथा विदेशी मदिरा में लगने वाले प्लास्टिक की सेलिंग कैंप का उपयोग नहीं किया जाएगा। सभी बेवरेज कॉरपोरेशन, मार्केटिंग कॉरपोरेशन समस्त जिले की आबकारी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे।