शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्तों ने मिलकर कर दी दोस्त की हत्या, लाश नहर में फेंकी
/ अपराधछत्तीसगढ़
धमतरी। जिले के कुरुद थाना इलाके के कन्हारपुरी गांव के पास नहर में बुधवार सुबह लोगों ने एक अज्ञात लाश नहर में तैरते हुए देखी। इलाके में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। मृतक का नाम भूपेंद्र साहू बताया जा रहा है। थाना प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया कि चार दोस्त मंगलवार की शाम शराब पीने बैठे थे। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और 3 लोगों ने पत्थर से भूपेंद्र की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है तथा दो फरार हैं। उनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि चारों के खिलाफ कई बार बानगर जनप्रतिनिधियों की ओर से शिकायत भी मिल चुकी है।