ठेकेदार की मिली सिर कटी लाश, पुलिस जुटी जांच में
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायगढ़। जिंदल एयरस्ट्रिप से लगे इलाक़े में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में एक अधेड़ युवक के सिर कटी लाश मिली। सूचना मिलते ही तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतरारोड टीआई, फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। मृतक जिंदल में ठेकेदारी कार्य करता था,जिसका नाम संदीप सिंह व आयु लगभग 45 वर्ष है। लाश का सिर गायब है। मृतक की लाश 3 टुकड़ों में मिली है। बहरहाल मृतक के सिर की तलाश जारी है। मृतक के परिजनों ने उंगलियों की अंगूठी देख उसकी पहचान संदीप सिंह के रूप में की। मृतक की मोटर सायकिल किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन में खड़ी मिली है। शनिवार को कोतरारोड थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मिलने की जानकारी जब पुलिस को लगी तो स्वयं पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में खोजबीन शुरू कर दी। संदीप सिंह की हत्या किस वजह से और किसने की है इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है ताकि फॉरेंसिक मामलों की भी जांच की जा सके और आरोपी तक पहुंचा जा सके। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात से मृतक घर से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दी थी।