अधिकारियों ने किया हजारों क्विंटल अवैध धान जब्त
/ अपराधछत्तीसगढ़
जांजगीर चाम्पा। जिले में कलेक्टर जनकप्रसाद पाठक के निर्देश के बाद शनिवार को धान के अवैध भंडारण, परिवहन के विरुद्ध संयुक्त विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा अवैध रूप से भंडारित लगभग 100 क्विंटल धान की जब्ती की कार्रवाई की गई। खाद्य,सहकारिता व मंडी की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम दारंग में फुटकर व्यापारी संतोष गबेल के दुकान से 76 बोरी धान मंडी अभिलेख के अभाव में जब्त करते हुए मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। खाद्य अधिकारी,मंडी निरीक्षक एवं थाना अकलतरा स्टाफ के द्वारा पिकअप में 51 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। जांजगीर जिले में राजस्व,खाद्य,मंडी,सहकारिता संयुक्त टीम द्वारा 933 विक्टंल धान अवैध रूप से भंडारित, बिना वैध दस्तावेज के परिवहन कर रहे धान को जब्त किया गया।