खाना खाकर टहल रहे थे सहायक उपनिरीक्षक, बाइक ने मार दी ठोकर
/ अपराधछत्तीसगढ़
कांकेर। कोयलीबेड़ा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को बाइक से ठोकर मारने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक गिरी चंद्रा कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खाना खाकर टहल रहे थे उसी दौरान आरोपी बाइक क्रमांक सीजी 19 बीके 5953 के चालक प्रदीप दर्रो निवासी सुलंगी ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे उनको चोट आई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।