सटोरियों और जुआरियों पर कार्रवाई, जुआ खेलते रंगेहाथ धरे गए
/ अपराधछत्तीसगढ़
कवर्धा। लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा अपने थाना क्षेत्र में अवैध जुआ,सट्टा और अपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रहे हैें। इसी क्रम में ओमप्रकाश उम्र 36 साल को पुलिस टीम ने भैसबौड तिराहा के पास रंगेहाथ सट्टा पट्टी लिखते पकडा। सटोरिया के कब्जे से सट्टा पट्टी और नगदी 920 रूपए को जब्त किए। इस प्रकार जुआ खेलते 8 जुआरियों को थाना टीम ने पकडा। इनके पास से 10770 रूपए और ताश पत्ती जब्त की। आरोपीयो के विरूद्ध थाना लोहारा में अपराध कायम कर कार्यवाही की गई।