गांव में पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला, सरकारी कार्य में डाली बाधा
/ अपराधछत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा। पूछताछ के लिए गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। दरअसल थाना मूलमुला के प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी अपने स्टॉफ के साथ अपराध की विवेचना करने ग्राम नरियारा गए थे। यहां पूछताछ के दौरान आरोपी गोलू टंडन, आकाश टंडन उसकी मां और बहन और उनके साथियों ने पुलिस की विवेचना में बाधा डाली। पुलिस टीम के साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमा किया। आरोपियों ने कहा तुम पुलिस वाले बेवजह परेशान करते हो। आरोपियों ने पूलिस टीम पर हमला किया। इससे प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी और आरक्षक को गंभीर चोट आई है। मामले में प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी की रिपोर्ट पर थाना मूलमुला में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।