खुद को बैचलर बताकर और शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, निकला दो बच्चों का पिता
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायपुर। शादीशुदा होकर भी खुद को बैचलर बताकर युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने जब उसे शादी के लिए कहा तो आरोपी युवक ने इंकार कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दे दी। मामला महिला थाना में जीरो में कायम किया गया। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। 27 वर्षीय पीड़िता राजधानी में पढ़ाई कर ट्रेनिंग कर रही है। आरोपी विनोद जांगड़े (28) अमलेश्वर का रहने वाला है। उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता से उसकी मुलाकात फिटनेस जिम में हुई थी।