मर्रा दुष्कर्म कांड के दोषी चाचा-भतीजे पर हत्या का भी मामला दर्ज हो: अमित जोगी
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मर्रा दुष्कर्म कांड पर सवाल उठाया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक आपराधिक वारदात हो रही है। जोगी निवास अनुग्रह में प्रेसवार्ता में अमित जोगी के साथ पीड़िता औऱ उसकी माता ने शामिल थी। उन्होंने अपनी आप बीती बताई। पीड़िता का आरोप है कि डरा धमका कर कई बार दुष्कर्म किया। जब गर्भवती हुई तो जबर्दस्ती सवा छः महीने के बच्चे का गर्भपात किया गया। पीड़िता ने कहा कि पुलिस जानबूझकर अपराधियों को बचाने का काम कर रही है। उन्हें गिरफतार नहीं कर रही है,जबकि अपराधियों की ओर से लगातार केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही। डर के मारे परिवार 26 दिनों से गांव से बाहर छिपकर रह रहा है। यदि हमें सुरक्षा नहीं दी गई तो जान को खतरा है। अमित जोगी ने अपराधी चाचा-भतीजे के विरुद्ध हत्या का भी मामला दर्ज करने की मांग की है। अमित जोगी ने बलात्कारियों को राजनीतिक संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस पर भी अपराध और अपराधियों की जानकारी होने के बाद बचाने का आरोप लगाया है। प्रेसवार्ता के बाद अमित जोगी ने पीड़िता को अपनी ओर से एक माह का पेंशन राशि का चेक सहयोग के रूप में प्रदान किया।