दिल्ली में कल हुई हुडदंग में 86 पुलिस वाले ज़ख्मी, दर्जन भर से ज्यादा एफआईआर दर्ज, एक गैंगस्टर की भूमिका की भी जांच
/ अपराधछत्तीसगढ़
दिल्ली/रायपुर। ट्रैक्टर परेड के दौरान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए हुड़दंग उपद्रव हिंसक झड़पों और पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने अलग-अलग थाने में दर्जन भर से ज्यादा एफ आई आर दर्ज की है। पथराव और हिंसा की घटना में 86 पुलिसवालों को चोटे आई है। और अब पुलिस आईटीओ के पास हुई हिंसक वारदात और झड़पों के पीछे गैंगस्टर लक्खा सिधाना की भूमिका की जांच करने जा रही है। यहां यह बताना गैर जरूरी नहीं होगा कि पुलिस ने ट्रैक्टर परेड की अनुमति देने से पहले ही इस परेड के दौरान उपद्रव और हिंसक झड़पें होने की आशंका जाहिर कर दी थी। आईटीओ इलाके में हुई हिंसक झड़पों के पीछे पुलिस अब लक्खा सिधाना को भी जांच के दायरे में ले रही है। जिसके खिलाफ पहले से ही 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं।