1 लाख 25 हज़ार की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
/ अपराधछत्तीसगढ़
अंबिकापुर। गांधीनगर पुलिस ने बीती रात नाकेबंदी कर एक कार से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकडा हैं। अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात नाकेबंदी कर एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 14 सी 0698 को रोककर तलाशी ली । तलाशी के दौरान कार के डिक्की से 10 पेटी रायल स्टेज अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 पौव्वा की कुल 480 बोतल प्राप्त हुई । कार में सवार 2 आरोपी जगरनाथ सिंह उम्र 25 वर्ष साल और सुनील कुजूर उम्र 28 वर्ष से पूछताछ की। आरोपियों ने कई बार अवैध शराब की तस्करी करने की बात कहीं। आरोपियों के अनुसार सिंगरौली बैढ़न मध्यप्रदेश से शराब लाकर शहर में खपाने की बात स्वीकार की। आरोपी अंबिकापुर में किराया का मकान ले रखा था,जहाँ शराब का स्टॉक कर धीरे धीरे बेचा जाता था। जब्त शराब की क़ीमत 1लाख 25 हज़ार रूपये आंकी गई हैं। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया।