मकान की तलाशी में पकड़ी गई 16 पेटी विदेशी शराब
/ अपराधछत्तीसगढ़
रायपुर। आबकारी अमले ने विदेशी शराब की 16 पेटी पकड़ी है। आबकारी विभाग ने कबीर नगर के एक मकान फेस 3 एचडी 138 की तलाशी पर हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग की 10 पेटी तथा मेकडॉवल की 6 पेटी शराब जब्त की। आबकारी अधिनियम 34(2)के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को प्रकाश में लाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल साहू, आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह, अनिल मित्तल, जीआर आड़े,पंकज कुजूर,मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक संतोष दुबे,शिवनारायण तिवारी,सिमोन मिंज,सुदर्शन चौधरी,एजाज रशुल की अहम भूमिका रही।