ईबे करेगी पेटीएम मॉल में निवेश,लेगी 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी
/ बिज़नेसराष्ट्रीय
नई दिल्ली। वैश्विक ई कॉमर्स कंपनी ईबे इंक ने भारतीय ई कॉमर्स मार्केटप्लेस पेटीएम मॉल में करीब 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए निवेश करने की घोषणा की है।
पेटीएम मॉल ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक करार किया है जिसके तहत ईबे पर बिकने वाले उत्पाद भारत में पेटीएम मॉल के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होंगे। ईबे इसके अतिरिक्त पेटीएम मॉल में निवेश कर करीब 5.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेगी।
ईबे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एपीएसी) जूमन पार्क ने पेटीएम मॉल के साथ करार करने की घोषणा करते हुये कहा कि भारत को लेकर उनकी कंपनी बहुत ज्यादा प्रतिबद्धता है। इस डाइनामिक बाजार में वृद्धि की संभावना ज्यादा है और यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह नए संबंध भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजार में सीमा पार के व्यापारिक प्रयासों को और गति देंगे। पेटीएम और पेटीएम मॉल के ग्राहकों को ईबे के उत्पाद खरीदने की सुविधा मिलेगी।
पेटीएम मॉल के कार्यकारी निदेशक रुद्र डालमिया ने कहा कि नये भारतीय उपभोक्ताओं की इच्छाएं बढ़ गई हैं। वे अब अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म से भी अनूठे उत्पाद खरीद रहे हैं। इस नए रणनीतिक सहयोग से भारतीय उपभोक्ता ईबे के उत्पादोें तक पहुंच बना सकेंगे, जिससे उन्हें चयन के लिए कई विकल्प उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच यह नया संबंध ईबे विक्रेताओं को तेजी से बढ़ रहे बाजार में नए ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है, जबकि पेटीएम मॉल के खरीदारों को ग्लोबल इन्वेंटरी से अपने लिए सामान चयन करने का विकल्प देता है। आम तौर पर अब तक यह स्थानीय स्तर पर पहुंच से बाहर ही होता है। आने वाले हफ्तों में, दुनियाभर के ईबे विक्रेताओं के लाखों उत्पादों को पेटीएम के इकोसिस्टम के भीतर पेटीएम मॉल के खरीदारों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।