दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, कोरोना काल में 150 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई
/ बिज़नेसअन्तराष्ट्रीय
रायपुर। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेज़न के मालिक जे़फ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 4.8 फीसदी की तेजी के बाद उन्होंने ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में अमेज़न मालिक जेफ बेजॉस को पछाड़ दिया है। अरबपतियों की सूची में 500 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। साउथ अफ्रीका में जन्मे इंजीनियर एलन मस्क की संपत्ति न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सुबह 10:15 बजे 188.5 अरब डॉलर हो गई, जो जे़फ बेजोस की संपत्ति से 1.5 अरब डॉलर अधिक है। बेजोस अक्टूबर 2017 से ही अमीरों की सूची में पहले स्थान पर काबिज थे। संपत्ति के मामले में ही नहीं स्पेसएक्स के सीईओ स्पेस टेक्नॉलजी भी बेजोस के प्रतिद्वंद्वी हैं। बेजस ब्लू ओरिजन एलएलसी के भी मालिक है। कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया के लिए साल 2020 भले ही जैसा बीता हो, लेकिन एलन मस्क के लिए पिछले 12 महीने बेहद शानदार रहे हैं। पिछले एक साल में एलन मस्क की संपत्ति में 150 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दुनिया के इतिहास संपत्ति में बढ़ोतरी की अब तक की यह सबसे तेज गति है। इसमें टेस्ला का बहुत बड़ा योगदान है, जिसके शेयरों पिछले एक साल में 743 फीसदी का उछाल आता हुआ दिखाई दिया।