शेयर बाजार में रौनक,बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
/ बिज़नेसछत्तीसगढ़
मुंबई। आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में रौनक रही और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1410.99 अंक यानी 4.94 फीसदी की बढ़त के साथ 29946.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 323.60 अंक यानी 3.89 फीसदी की बढ़त के साथ 8641.45 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि आज लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के कहर के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 348.63 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 28884.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 120.65 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 8438.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा।