राजधानी में शरद पूर्णिमा को गरबा, धूम्रपान निषेध का देंगे संदेश
/ बिज़नेसछत्तीसगढ़
रायपुर। पल्लवी हर्बल केयर द्वारा 13 अक्टूबर को ललित महल रायपुर में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न हर्बल प्रोडक्ट भी लांच किए जाएंगे। आयोजक पल्लवी मनुदेव गौड़ा ने बताया कि इस आयोजन में धूम्रपान निषेध का संदेश दिया जाएगा। डियर जिंदगी ब्रांड के बैनर तले आयुर्वेदिक सोप, स्क्रब आदि की लॉन्चिंग कर इसकी शुरुआत राजधानी रायपुर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए है। पूरा आयोजन शांतिमय माहौल में होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री, विधायक भी शामिल होंगे। पूर्णिमा के दिन होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर गरबा करने आने वालों को खीर वितरित की जाएगी। आयोजन पूरी तरह से नि:शुल्क है।