एसबीआई का लाभ 41% बढ़कर 9,114 करोड़ रुपए पहुंचा
/ बिज़नेसनई दिल्ली
नई दिल्ली/रायपुर। फंसे कर्ज में कमी आने से भारतीय स्टेट बैंक का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 41 फीसदी बढ़कर 9,114 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई ने शेयर बाजारों को बताया कि 2020-21 की जनवरी से मार्च की तिमाही में बैंक को 6,451 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।