11-02-2019

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय की आज पुण्यतिथि है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सोमवार को एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाई गई। पंडित जी को याद करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि हमारी मौजूदा केन्द्र व पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने दीनदयाल जी के विचारों के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक भोजन स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्यामसुंदर अग्रवाल, जयंती पटेल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, छगन मूंदड़ा, निगम सभपति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सूर्यकांत राठौर, अशोक पांडेय, मोतीलाल साहू, शिवजलंम दुबे, राजेश पांडेय, सलीम राज, गोपी साहू, योगी अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल आदि कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।