
रायपुर। डेंटल कॉलेज के हॉस्टल के रूम नंबर 212 में एक युवती ने स्वयं को आग के हवाले कर आत्महत्या की प्रयास की। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस के टीम ने घायल छात्रा को उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया है।
बता दे कि कोरबा निवासी सोनिका कुर्रे डेंटल कॉलेज में सेकण्ड ईयर की छात्रा है। सोनिका डेंटल कॉलेज के हॉस्टल के कमरा नंबर 212 में रहती थी। बताया जाता है कि कल से छात्रा का परीक्षा और परीक्षा में बैक लगने से परेशान थी, जिसके चलते वह अपने कमरे में रखे लिक्विड को अपने ऊपर डालकर आग लगाने की प्रयास की। छात्रा की सहेलियों ने देखा तो इसकी जानकारी तत्काल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सोनिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं पुलिस ने छात्रा के कमरे को ताला लगा दिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि छात्रा की स्थिति गंभीर है।