जल्द ही राजधानीवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा : नगर निगम आयुक्त तायल
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। रायपुर नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में स्वच्छता और सफाई पर बेहतर काम करने की आवश्यकता है। इसके लिए नगर निगम एड़ी चोटी एक कर देगा। हमारी प्रमुख कामों में राजधानी को स्वच्छ बनाना शामिल होगा। उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि नगर निगम के साथ मुझे स्मार्ट सीटी की जिम्मेदारी मिली है इसको बेहतर करके दिखाऊंगा। राजधानी में जो समस्या पानी को लेकर दिन ब दिन बनती रहती है उसका जल्द ही निदान कर लिया जाएगा। राजधानीवासियों को जल्द ही स्वच्छ जल मुहैया कराया जाएगा। शहर में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे लोगों को पार्किंग करने में असुविधा न हो। अभी तक देखा जा रहा है कि पार्किंग को लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मिल्टी लेवल पार्टी बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगा। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले कर्मचारी सफाई को और बेहतर बनाने पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारी की सेफ्टी के लिए हैंड गल्बस, माक्स, आई प्रोटेक्ट यू समेत दस्ताना उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि सफाई के दौरान कर्मचारियों को परेशानी न हो।