164 का बयान दर्ज कराने पहुंचे अमीन मेमन, कल होगा बयान दर्ज
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में सोमवार को अमीन मेमन धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने कोर्ट परिसर पहुंचा। अब समय के अभाव के चलते कोर्ट ने अमीन मेमन को बयान दर्ज कराने के लिए कल फिर बुलाया है। बता दे कि अमीन मेमन अंतागढ़ टेपकांड मामले के अहम गवाह हैं। पिछले दिनों एसआईटी चीफ एसपी नीथूकमल ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। एसपी नीथू कमल ने अंतागढ़ टेप कांड से जुड़े तथ्य की जानकारी भी अमीन मेमन से ली थी। इसके बाद आज अमीन मेमन धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचा था, लेकिन समय के अभाव के चलते कोर्ट कल अमीन मेमन का बयान दर्ज करेगी।