ट्रक ने वैन को मारी ठोकर, ट्रक चालक की जिंदा जलने से मौत
/ अपराधछत्तीसगढ़
बिलासपुर। शहर के जरहाभाठा इलाके के मंदिर चौक पर रविवार की रात एक ट्रक ने वैन को ठोकर मार दिया। इसके बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। ट्रक का चालक वाहन में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। तो वहीं इस आग ने एक स्टेशनरी की दुकान को भी राख कर दिया।
कैसे हुआ हादसा:
दरअसल चौक से गुजर रहे ट्रक ने एक वैन को जोर की ठोकर मार दी। उसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते-देखते दोनों वाहन आग की लपट से घिर गए। हादसे के वक्त एक वाहन के ड्रायवर ने तो कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन दूसरे वाहन के ड्रायवर की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई।
बीच सड़क पर ही पड़ा था पलटा ट्रक:
इसी बीच आग फैल गई और एक स्टेशनरी शॉप को भी अपनी जद में ले लिया। सोमवार की सुबह हादसे वाली जगह पर बुरी तरह जाम लग गया। जला हुआ ट्रक पलटी हालत में सड़क के बीचों बीच पड़ा था। इस ट्रक में करीब 55 टन माल भरा हुआ था, जिसकी वजह से ट्रक को वहां से हटाना मुश्किल हो रहा था।
जिस जगह पर हादसा हुआ वह शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है। कई घंटों की मशक्कत और चार क्रेनों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को वहां से हटाया गया। इसके बाद वहां यातायात सामान्य हो सका। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।